डेंगू की रोकथाम की रणनीति में जुटा स्वास्थ्य विभाग

अस्पतालों व स्कूलों के लिए एडवाइजरी हुई जारी

Meerut। वैक्टर बार्न डिजीज का सीजन आ गया है लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग समय से पहले ही चेत गया है। वजह पिछले साल डेंगू के सैंकड़ों मामले सामने आए थे। इसलिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर विभाग और सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के मद्देनजर तैयारियों के संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं। एसीएसओ डॉ। धीरेंद्र कुमार ने बताया कि डेंगू को लेकर सभी विभागों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। डेंगू को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

बच्चों को करेंगे जागरूक

डेंगू थीम पर स्कूलों में निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

डेंगू से बचाव और कारणों से संबंधित रैली भी निकाली जाएंगी।

हैंड मेड पोस्टर बनाएं जाएंगे। वहीं एएनएम और आशा भी लोगों को संगोष्ठी कर डेंगू के बारे में पूरी जानकारी देंगी।

तैयार रहेंगे अस्पताल

सभी सरकारी अस्पतालों में फीवर हेल्पडेस्क बनाई जाएगी।

डेंगू व चिकनगुनिया रोगियों के लिए 10 बैड रिजर्व होंगे।

ओपीडी व आवाजाही वाले स्थान पर डेंगू कंट्रोल बैनर चस्पा होंगे।

नगर मलेरिया अधिकारी व नगर निगम अधिकारी डेंगू संभावित क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएंगे।

घर-घर जाकर कूलर व कंटेनर का सर्वे किया जाएगा ।

डेंगू के लक्षण

सर्दी के साथ अचानक तेज बुखार आना।

मांसपेशियों तथा जोड़ों में तेज दर्द होना।

अत्यधिक कमजोरी महसूस होना।

भूख कम लगना।

गले में सूजन आना।

शरीर पर रेशेज होना।

बचाव के उपाय

पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।

आसपास साफ पानी जमा न होने दें।

चार से अधिक दिन बुखार रहने पर खून की जांच तुरंत कराएं।

कूलर का पानी तीसरे दिन बदलें।

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।