आगरा। आयुष्मान हॉस्पिटल, कारगिल पेट्रोल पंप पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को छापा मारा। टीम ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में सुधार के लिए नोटिस दिया है। नोडल अधिकारी डॉ। अजय कपूर ने बताया कि आयुष्मान हॉस्पिटल की शिकायत पर छापा मारा गया। हॉस्पिटल में तीन मरीज भर्ती थे। बेमसेंट में बेड पड़े हुए थे लेकिन कोई मरीज नहीं था। हॉस्पिटल का पंजीकरण संजीव यादव के नाम से है, पूर्णकालिक डॉक्टर विमला सोलंकी हॉस्पिटल में नहीं मिली। हॉस्पिटल में डॉ। एके गौतम मिले, वे मरीजों का इलाज कर रहे थे। बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में सुधार और बेसमेंट बंद करने के लिए नोटिस दिया है।

14 तक होंगी छूटी प्रायोगिक परीक्षाएं

आगरा: आंबेडकर विवि के छात्रों छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षाएं बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय और सेंट जोंस कॉलेज में चल रही हैं। विवि के बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 13 को और एमए प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगी।