- करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना से चौकन्ना हुआ स्वास्थ्य विभाग

- शहर के हॉस्पिटल्स में बनाए गए अतिरिक्त वार्ड, मौसम की तल्खी दे सकती है झटका

ALLAHABAD: आठ फरवरी को होने वाले मौनी अमावस्या के स्नान पर सवा करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। मौसम भी लगातार पेन दे रहा है। ऐसे में मेले में बीमारों की संख्या बढ़ी तो उनको उचित इलाज मुहैया कराना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ा चैलेंज होगा। इसे देखते हुए अधिकारियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मेले में शासन से एंबुलेंस की मांग समेत हॉस्पिटल्स में अलग से वार्ड बनाए गए हैं।

नहीं चलेगा बीस एंबुलेंस से काम

माघ मेले में स्वास्थ्य विभाग ने बीस एंबुलेंस तैनात की हैं। मौनी अमावस्या को देखते हुए शासन से अधिकारियों ने पांच और एंबुलेंस मांगी हैं। जिन्हें अलग-अलग प्वाइंट पर लगाया जाएगा। इसके साथ ही काल्विन, बेली, डफरिन और एसआरएन हॉस्पिटल में तीस-तीस बेड के अतिरिक्त वार्ड बनाए गए हैं। यहां पर गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। वर्तमान में मेला एरिया में 20-20 बेड के दो हॉस्पिटल समेत एक दर्जन फ‌र्स्ट एड पोस्ट बनाए गए हैं। हॉस्पिटल्स में 24 मेडिकल अफसरों के अलावा 50 फार्मासिस्ट व नर्सिग स्टाफ की तैनाती की गई है।

हालात ने पैदा की टेंशन

- मौसम की उलटफेर से मेले में तीन हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या

- अब तक मेला क्षेत्र हो चुकी है दो लोगों की मौत

- गंगा के बर्फीले पानी में डुबकी लगाने के बाद बीमारों की बढ़ सकती है तादात

बाक्स-

माघ मेला के लिए रेलवे की तैयारी

- तीर्थ यात्रियों के लिए इलाहाबाद जंक्शन के सिटी साइड में यात्री आश्रय स्थल खोला गया है।

- सिटी साइड की ओर स्टेशन परिसर स्थित यात्री आश्रय संख्या- 03 में 03 टिकट बुकिंग काउन्टर एवं यात्री आश्रय संख्या-04 में 04 टिकट बुकिंग काउन्टर खुले

- सिटी साइड में स्थित यात्री आश्रय संख्या-02/03 में मेला सुविधा हेतु शौचालयों एवं पीने का पानी एवं प्रकाश की व्यवस्था

- प्रमुख स्नान पर्वो के एक दिन पूर्व से एक बाद तक स्टेशन पर सिविल लाइन साइड से प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी, केवल सिटी साइड से प्रवेश

- संगम क्षेत्र में एक बुकिंग काउन्टर, एक आरक्षण काउंटर एवं एक पूछताछ काउंटर खोला गया

- नैनी स्टेशन पर एक अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर खोला गया है

-इलाहाबाद स्टेशन पर प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई गई