नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संकट के बीच आज एक राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि हमने भारत को स्टेज 3 या कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में जाने से बचाया है और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न मापदंडों पर अन्य देशों से अच्छा प्रदर्शन किया है। देश में टेस्टिंग को मजबूत बनाया गया है। आज देश में अब तक साढ़े पांच लाख से अधिक टेस्ट हो गए हैं और टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ने के बाद हमारे पाॅजिटिव मामलों की रफ्तार धीमी है। पाॅजिटिव केस 4 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ रहे हैं।

हॉटस्पॉट्स से जुड़ी सारी जानकारी हमारे पास

हर्षवर्धन ने कहा हम सब चिंतित थे कि अगर हम स्टेज 3 में गए तो क्या होगा लेकिन अभी हम देश को बड़े पैमाने पर स्टेज 3 में जाने से बचाने में सफल रहे। हमारे पास क्लस्टर और हॉटस्पॉट्स से जुड़ी सारी जानकारी है। फाॅल्टी टेस्टिंग किट के मुद्दे पर हर्षवर्धन ने कहा हम टेस्टिंग किट को उनके मूल देश में वापस कर देंगे, और हमने अभी तक पैसे का भुगतान नहीं किया है। इन किटों को हॉटस्पॉट में इस्तेमाल करने के लिए रणनीति बनाई गई थी।

अन्य देशों की तुलना भारत का प्रदर्शन बेहतर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने COVID-19 से निपटने में पिछले 3.5 महीनों में देश की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा 8 जनवरी को, हमने अपनी पहली बैठक की थी और आज कई अन्य देशों की तुलना में कोरोना के खिलाफ लड़ते हुए भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां भी वायरस सक्रिय है, हमें पूरी जानकारी है। हम यह भी जानते हैं, इन क्षेत्रों में इस वायरस से निपटने के लिए हमें क्या करना है।

लॉकडाउन बहुत मददगार साबित हुआ

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश के पास हॉटस्पॉट्स से निपटने के लिए एक बहुत अच्छी तरह से डिफाइंड स्ट्रेटजी है। इसके अलावा जो जिले अभी तक कोरोना वायरस मुक्त हैं उनके लिए भी प्लान है। हम बीमारी को नियंत्रित करने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि कन्टेनमेंट और सर्विलांस स्ट्रेटेजी को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। लॉकडाउन वायरल संक्रमण प्रकोप से निपटने में मददगार साबित हुआ है।

National News inextlive from India News Desk