-चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम के बाद अचानक पहुंच गए हैलट, अव्यवस्था देख लगाई फटकार

KANPUR जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एक प्रोग्राम में शिरकत करके चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन का काफिला अचानक हैलट हास्पिटल पहुंच गया। मंत्री के रेंडम चेकिंग से इमरजेंसी में अफरा तफरी मच गई। इमरजेंसी में गंदगी देख मंत्रीजी का पारा चढ़ गया। मंत्री के तेवर देख अधिकारियों को भी पसीना आ गया। इमरजेंसी के बाद मंत्री ने आयुष्मान काउंटर देखा फिर आईसीयू देखते हुए वार्ड नंबर एक पहुंचे। यहां कुछ मरीजों से भी हालचाल लिया और उनकी परेशानी पूछी। निर्माणाधीन सुपर स्पेश्यिालिटी कॉम्पलेक्स को भी देखा इसके बाद वहां से लखनऊ के लिए निकल गए।

स्वास्थ्य सेवा ही राष्ट्र सेवा

आशुतोष टंडन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित चरक शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। प्रोग्राम का इनॉग्रेशन करने के बाद नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के वाइस प्रेसीडेंट व केजीएमयू लखनऊ के वीसी प्रो। एमएलबी भट्ट ने बताया कि एनएमओ का मिशन है स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा। हम अपने मिशन में 100 फीसदी खरा उतरने का प्रयास करते हैं। प्रोग्राम में डीजीएमई डॉ। केके गुप्ता भी मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। आरती लाल चन्दानी ने गेस्ट का वेलकम किया। प्रोग्राम में डॉ अमिता तिलक, डॉ शालिनी मोहन, सर्जरी एचओडी डॉ। संजय काला, डॉ प्रेम सिंह, डॉ। जीडी यादव, डॉ धनंजय चौधरी, डॉ प्रशान्त त्रिपाठी, डॉ अजय शर्मा बालरोग के हेड डॉ यशवंत कुमार राव मौजूद रहे।