हाईकोर्ट में दिन में 11 बजे से शुरू होगी सुनवाई

जेल में बंद हैं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद

prayagraj@inext.co.in

एलएलएम छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। जस्टिस राहुल चतुर्वेदी जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रहे हैं। शुक्रवार को न्यायमूर्ति राहुल के कोर्ट में चिन्मयानंद व पीडि़ता के अधिवक्ताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा। अब शनिवार को दिन में 11 बजे से अर्जी पर पुन: सुनवाई होगी। दोनों पक्ष फिर से अपना पक्ष रखेंगे उसके बाद कोर्ट फैसला सुना सकता है।

छवि खराब करने की कोशिश

याची अधिवक्ता ने स्वामी चिन्मयानंद का बचाव करते हुए पीडि़ता द्वारा उनके ऊपर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप को निराधार बताया है। कहा कि स्वामी चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिंग की गयी है। मांग न मानने पर चिन्मयानंद की छवि खराब करने के लिए दुष्कर्म के फर्जी केस में फंसा दिया गया। पीडि़ता के सारे आरोप बेबुनियाद हैं, उसने सोची-समझी साजिश के तहत आरोप लगाए हैं। वहीं पीडि़ता के अधिवक्ता ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद के ऊपर उनकी शिष्या ने पहले भी ऐसा आरोप लगाया है। लेकिन चिन्मयानंद ने अपने प्रभाव का प्रयोग करके मामले को दबा दिया था। कहा कि पीडि़ता ने जो आरोप लगाया है वह पूरी सत्य है। चिन्मयानंद ने जो अपराध किया है उसका वीडियो साक्ष्य मौजूद है।