हाई कोर्ट में सुनवाई 29 मार्च को होगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद अकबर किले में मौजूद अक्षय वट को जनता के दर्शनार्थ खोले जाने की मांग में दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई की अगली तिथि 29 मार्च नियत की है। याची की तरफ से कमाण्डेन्ट ओडी फोर्ट का पक्षकार बनाने सहित पूरक हलफनामा फोटोग्राफ सहित दाखिल किया गया। कोर्ट ने विपक्षी को नोटिस देने का आदेश दिया है।

किला प्रिमाइस में स्थित है

यह आदेश चीफ जस्टिस डीबी भोसले तथा जस्टिस सुनीत कुमार की खंडपीठ ने अधिवक्ता सुनीता शर्मा की जनहित याचिकापर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता विजय चन्द्र श्रीवास्तव ने बहस की। इनका कहना है कि किले में अक्षय वट स्थित है। जिसका पौराणिक व धार्मिक महत्व है। जनता को बनावटी अक्षयवट दिखाया जा रहा है और सेना ने मूल अक्षयवट के दर्शन के लिए नहीं खोला है। स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्माचारी ने अक्षयवट को जनता के दर्शनार्थ खोले जाने की मांग की है।