-जेठ की दुपहरिया में मनाया लू-उ-उ-उ महोत्सव

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: बसंत, फागुन, बैशाख, वर्षा, हेमंत और शरद ऋतु में तो पूरी दुनिया महोत्सव मनाती है. लेकिन जेठ मास की गर्मी में लू महोत्सव मनाने का माद्दा केवल इलाहाबादी ही रखते हैं. रविवार को पुराने शहर के ठेठ और फक्खड़ इलाहाबादी बाबा अभय अवस्थी के नेतृत्व में जीरो रोड व लोकनाथ के व्यापारियों ने सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट के गार्डेन में लू-उ-उ-उ महोत्सव मनाकर ये साबित किया.

लू-उ-उ महोत्सव की हार्दिक बधाई
जिस तपिश में लोग घर से बाहर निकलने से डरते हैं, उस तपिश में इलाहाबादियों ने लू का आनंद लेते हुए केसरिया ठंडाई, चाट-फुल्की और खीरा-ककड़ी, खरबूजा, तरबूजा उड़ाया. महोत्सव में व्यापारी दिनेश सिंह, राकेश सिंह, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, अजय अवस्थी आदि शामिल हुए.

लू से निजात के लिए अपनाएं ये उपाय..
-हिम चंदन का लेपन करिए सुबह शाम, महसूस करेंगे कि टेम्परेचर कम हो रहा है.

- खस का इत्र लगाइए. खस में वो तासीर है कि टेम्परेचर को तीन-चार डिग्री डाउन कर देती है.

-ट्रैडिशनल सीजनल फ्रूट जो लू की काट के हैं उनका उपयोग करें.

-सीजनल फ्रूट में खरबजूा, तरबूजा, ककड़ी, खीरा, लीची, फालसा का सेवन करिए, लू गायब हो जाएगी.