-अधिकतम तापमान ने बनाया रिकार्ड, पारा पहुंचा 45.4 डिग्री सेल्सियस पर

-इस सदी का अप्रैल महीने में सबसे गर्म दिन साबित हुआ मंगलवार

varanasi@inext.co.in

VARANASI

सूरज तो जैसे बनारस को जला देने पर आमादा है. आसमान से बरस रही आग से तो यही एहसास हो रहा है. मंगलवार को बनारस में ऐसी गर्मी पड़ी कि उसने 30 अप्रैल 2019 को अप्रैल महीने में सदी का सबसे गर्म दिन बना दिया. मौसम विभाग ने मंगलवार को पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है जो कि एक दिन पहले की अपेक्षा 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके पहले वर्ष 2010 में 20 अप्रैल को 45.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया था.

सड़कें हुई सूना

चिलचिलाती धूप व गरम हवा के थपेड़ों ने लोगों को पस्त कर दिया. सुबह से चल रहे लू और उस पर से सूरज की तल्खी कुछ इस कदर हावी रही कि लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लेने में ही भलाई समझी. बाजार भी बेजार से दिखे. दोपहर में तो सड़कें सूनी हो गयीं. मजबूरी में जो लोग सड़कों पर निकले वे भी समय मिलने पर छांव की तलाश करते रहे. धूप के चलते लोगों का हलक दिन भर सूखता रहा. ऊपर से बरस रही आग सड़के तप रही थीं. बाइक चलाने वालों के लिए तो यह दिन अग्निपरीक्षा से कम नहीं रहा. तापमान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाम सात बजे तक गर्म हवा परेशान करती रही.

हीट वेव बढ़ा रहा तापमान

मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पाण्डेय बताते हैं कि पश्चिम से आ रही हवाएं बनारस को गर्म कर रही हैं. पछुआ हवा के चलने से मौसम में तल्खी बढ़ी है. गर्म हवाओं के चलते तापमान बढ़ रहा है. अगर यही हाल रहा तो टेम्प्रेचर अभी और बढ़ेगा. राजस्थान हरियाणा, पश्चिम यूपी होते हुए गर्म हवाएं पूर्वाचल पहुंच रही हैं. जिस तरह तापमान है उसमें इस तरह की गर्म हवाओं को हीट वेव कहते हैं. हीट वेव के चलते तापमान बढ़ रहा है.

एक दो दिन में मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने तल्ख धूप से राहत की भी संभावना जतायी है. एक-दो मई को आसमान में बादल दिखायी देंगे जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. तेज हवा संग बूंदाबांदी की संभावना बन रही है.

बॉक्स

क्लाइमेट चेंज का एक्सट्रीम इवेंट है

मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पाण्डेय बताते हैं कि अप्रैल महीने में पड़ रही भीषण गर्मी को हम क्लाइमेट चेंज का असर मान सकते हैं. क्लाइमेट चेंज में एक्सट्रीम इवेंट बढ़े हैं. अप्रैल में 45.4 डिग्री सेल्यिसस एक एक्सट्रीम इवेंट है. जैसे कि किसी महीने में हम मान लें 30 मिलीमीटर बरसात होती है. यह पूरे महीने में किसी दिन दो मिलीमीटर हो किसी दिन तीन हो तो ठीक है. लेकिन अगर बीस दिन बारिश ही न हो और दस दिनो में किसी दिन 10 मिलीमीटर किसी दिन 15 मिलीमीटर बारिश हो जो ये तो यह एक्सट्रीम इवेंट होगा. क्लाइमेट चेंज यही है.

एक सप्ताह में यूं बढ़ता गया तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

21 अप्रैल 38.6 24.7

24 अप्रैल 40.4 25.2

25 अप्रैल 42.0 26.0

26 अप्रैल 43.2 26.6

27 अप्रैल 43.2 27.0

28 अप्रैल 43.6 24.8

29 अप्रैल 44.0 25.0

30 अप्रैल 45.4 25.1

----------------------

-30 अप्रैल 2019 को अधिकतम तापमान ने 45.4 डिग्री सेल्यिसस का बनाया रिकार्ड

-28 अप्रैल 2009 को 44.8 डिग्री सेल्सियस पर टूटा था पिछले दस साल का रिकार्ड

-20 अप्रैल 2010 को 45.3 डिग्री सेल्सियस था अधिकतम तापमान