नई दिल्ली (एएनआई)। देश में उत्तर भारत समेत अधिकांश इलाकों में हीट वेव व गर्मी से लोग बेहाल हैं। हालांकि आने वाले 72 घंटों में इससे थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि उत्तरी हिस्से में चलने वाली हीटवेव 28 मई से कम होना शुरू हो जाएगी क्योंकि इस क्षेत्र में पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। राजेंद्र कुमार जियामणि, प्रमुख क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र ने एएनआई को बताया कि भारत में इस वर्ष का सबसे अधिक तापमान 47.6 राजस्थान के चूरू में पिछले 2 दिनों में देखा गया है।

तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने की उम्मीद

राजेंद्र कुमार ने कहा, 29 मई से कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी। भारत के उत्तरी भागों में तेज हवाओं के कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि मानसून के जून के पहले सप्ताह में केरल तट पर आने की उम्मीद है। दक्षिण पश्चिम मानसून के 1 जून से 5 जून के बीच केरल के तट पर पहुंचने की उम्मीद है। 15 जून से 20 जून के बीच मुंबई पहुंचने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk