PATNA : महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की सुबह से लेकर रात तक के बीच में रह रह कर वाहनों का दबाव बना रहा। करीब पांच किलोमीटर लंबी पूर्वी लेन की ¨सगल सड़क पर वाहनों की कतार लगी रही। गंगा स्नान के लिए राजधानी पहुंचने तथा लौटने वाले लोगों के वाहन सेतु पर अधिक दिखे। कार्तिक पूर्णिमा के कारण वाहनों की संख्या अधिक दिखी। गायघाट क्षेत्र के पुराने टोल प्लाजा के समीप सेतु पर बस के रुकने और यात्रियों के चढ़ने-उतरने से पीछे आ रहे वाहनों को ब्रेक लगा। सेतु पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवकाश को लेकर कार्यालय बंद रहने से लोगों की आवाजाही अपेक्षाकृत कम रही। इस कारण जाम नहीं लगा। उन्होंने बताया कि सोनपुर मेला शुरू हो जाने से वहां जाने और लौटने वाले वाहनों से भी दबाव बना।

- पटना सिटी कोर्ट रोड में लगा भीषण जाम

गंगा स्नान के लिए गायघाट, कंगन घाट तथा अन्य घाटों पर अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण इलाकों से गंगा तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। सोमवार की रात से लेकर मंगलवार को पूरे दिन स्नान करने के लिए लोगों के गंगा तट पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। गंगा आने तथा स्नान कर लौटने वाले लोगों एवं उनके वाहनों से पटना सिटी कोर्ट रोड में भीषण जाम लग गया। पुलिस की मौजूदगी के बाद भी जाम में लोग घंटों फंसे रहे। सुबह में डंका इमली गोलंबर, गायघाट ग्रिड मोड से लेकर बिस्कोमान गोलंबर एवं आरओबी पर भी वाहनों की कतार लगी रही। एनएमसीएच स्थित अगमकुआं आरओबी पर चारो ओर से वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम लग गया। कोर्ट रोड में जाम की समस्या शाम तक बनी रही। कंगन घाट मार्ग तथा चौक थाना मोड़ भी जाम रहा।