अ‌र्द्धकुंवारी में भी रुके हैं हजारों भक्त

भूस्खलन के कारण मार्ग से भवन तक तो कई यात्री फंसे हैं, वहीं हजारों श्रद्धालुओं को अ‌र्द्धकुंवारी में रोक लिया गया है. इसको लेकर उधर फंसे हुए यात्रियों में और इधर उनके परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल मार्ग खोलने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. साथ ही पहाड़ी से पत्थर गिरने से तीन श्रद्धालु भी घायल भी हो गए हैं.

बंद कर दी गई यात्रा

लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे नए मार्ग पर हिमकोटि, देवी द्वार, पंक्षी मार्ग तथा माता का बाग में भूस्खलन से मार्ग को यात्रा के लिए बंद कर दिया गया. खराब मौसम को देखते हुए कटड़ा से भी यात्रा पंजीकरण रोककर यात्रा बंद कर दी गई. उधर, चार बजे से पहले रवाना हो चुके 13500 यात्रियों की पुराने मार्ग से आवाजाही जारी रही. इस बीच, रात करीब आठ बजे पुराने मार्ग पर सांझी छत्त के पास पंछी व्यू प्वांइट के पास भारी भूस्खलन से यह मार्ग भी बंद हो गया. इसके साथ ही पूरे यात्रा मार्ग पर बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. आनन-फानन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें भवन पर ही रोक लिया, जबकि रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को अ‌र्द्धकुंवारी ठहराया गया.

युद्ध स्तर पर जारी है काम

श्राइन बोर्ड के कर्मी व आपदा प्रबंधन दल के सदस्य यात्रा मार्ग से मलबा हटाने में युद्ध स्तर पर जुट गए. वहीं सीआरपीएफ व पुलिस के जवान भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह मुस्तैद कर दिए गए हैं. रात करीब एक बजे यात्रा मार्ग पर बिजली तो बहाल हो गई, लेकिन भारी बारिश से पहाड़ से लगातार भूस्खलन से रास्ता साफ करने में काफी परेशानी सामने आ रही थी. वहीं यात्रा स्थगित होने से कटड़ा में भी करीब 20 से 25 हजार श्रद्धालु रुके हुए हैं.

कुछ श्रद्धालु हुए घायल

इससे पूर्व बुधवार देर रात वैष्णो देवी के पुराने मार्ग पर अ‌र्द्धकुंवारी के साथ लगते लंबी कैरी क्षेत्र में पत्थर गिरने से तीन श्रद्धालु घायल हो गए. घायल श्रद्धालुओं की पहचान कल्याण सिंह (51) पुत्र पदमसिंह रावत निवासी शिवपुरी ग्वालियर मध्यप्रदेश, राज कुमारी तिवारी (50) पत्नी प्रकाश तिवारी निवासी कृष्ण नगर मध्यप्रदेश और आशा रानी मिश्रा (38) पत्नी राम मिश्रा निवासी बंदायू उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए कटड़ा अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां से बृहस्पतिवार दोपहर बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

इमरजेंसी कंट्रोल रूम नंबर श्रीनगर

0194-2452092, 2455883,

2481628-32,

2474040,

2452138,

2455883,

2482624, 0194-2477629 (फैक्स)

पुलवामा

01933-241280

01933-241986 (फैक्स)

अनंतनाग

01932-224371, 222870,

222836,

222271,

9419051940,

अवंतीपुरा

01933-247369

शोपियां

01933-261891

बारामुला

01954-237830

01954-234410 (फैक्स)

सौपोर

01954-222312

बांदीपोरा

01957-225278

बडगाम

01951-255207,

255750

गंदरबल

0194-2416478

हंदवाडा

01955-262295

कुलगाम

01955-262295

कुपवाड़ा

01955-252451

कारगिल

01985-232275

लेह

01982-258880

National News inextlive from India News Desk