पटना (ब्यूरो)। पटना में 4 दिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। हर जगह पानी पानी हो गया है।  बाढ़ में आम से लेकर खास तक फंसे हुए हैं।  सभी अपने घरों में कैद हो गये हैं। इस बीच कई मंत्रियों के घर में भी पानी से जलजमाव हो गया है।  उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी राजेंद्र नगर स्थित अपने निजी घर में बीते चार दिनों से परिवार के साथ फंसे थे। ऐसे में आज उन्हें प्रशासन ने घर से बाहर निकाल लिया है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया।


VIP इलाके में जल निकासी शुरु हुई
आज बारिश से राहत मिली तो पटना के VIP इलाके में जल निकासी शुरु हुई है। नगर निगम कर्मचारी निकासी कार्य में जुटे हुए हैं। मंत्री नंदकिशोर, जीतनराम मांझी और मंत्री प्रेम कुमार के आवास में भी जलजमाव रहा।कुछ ऐसा ही हाल है लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा का, जिन्हें बारिश के पानी ने घर में कैद कर दिया है। शारदा पटना के राजेंद्र नगर इलाके में रहती हैं। वहां जल-जमाव की स्थिति इतनी भयावह है कि शारदा सिन्हा तक किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंच रही है। उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है।

patna flood: डिप्टी सीएम सुशील मोदी नाव के जरिए बाहर निकले,4 दिन से बाढ़ में थे फंसे
राजेंद्रनगर में चलाई जा रहीं नावें

बता दें कि बाढ़ से निपटने के लिए राजेंद्रनगर, बहादुरपुर, सैदपुर, कदमकुआं आदि इलाकों में नावचलाई जा रही हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की आधा दर्जन से अधिक टीमें जहां-तहां फंसे लोगों को निकाल रही हैं। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बता दें कि तेज बारिश और जलजमाव के कारण पटना के सभी स्कूल मंगलवार तक बंद कर दिए हैं।
patna@inext.co.in

 

National News inextlive from India News Desk