-गोरखपुर के आसपास में खूब हो रही है बारिश

-शहर में औसम से भी कम रिकॉर्ड हुई है बरसात

GORAKHPUR: मौसम की सख्ती और उठा-पटक का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है। मौसम के इस तेवर से लोगों की न सिर्फ परेशानी बढ़ रही है, बल्कि उन्हें गर्मी और उमस के साथ भी दो-चार होना पड़ रहा है। हालत यह है कि टेंप्रेचर भी लगातार 32 से 40 के बीच बना है। मौसम के तेवर का असर गोरखपुर में ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां आसपास खूब बारिश रिकॉर्ड की जा रही है, जबकि गोरखपुर में बारिश का आंकड़ा बमुश्किल 20 एमएम के आंकड़े को ही छू पा रहा है। सोमवार सुबह तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो गोरखपुर में जहां 14 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, तो वहीं दूसरे इलाकों में खूब बारिश हुई है। इसका असर गोरखपुर और आसपास की नदियों में भी देखने को मिलने लगा है।

मैक्सिमम और मिनिमम डाउन

मौसम की इस उठा-पटक का असर गोरखपुर में साफ नजर आ रहा है। रविवार देर शाम से हो रही बारिश की वजह से टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को जहां मैक्सिमम टेंप्रेचर 32 डिग्री के पार चला गया था, वहीं यह सोमवार को 30 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। यह नॉर्मल से करीब 3 डिग्री नीचे रहा। इसी तरह मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में झमाझम बारिश के आसार हैं, जिससे टेंप्रेचर और नीचे आ सकता है। मगर ह्यूमिडिटी बढ़ जाने से लोगों को गर्मी और उमस का अहसास हो रहा है।

आसपास में बारिश

गोरखपुर - 21 एमएम

त्रिमुहानीघाट - 6.8 एमएम

बर्ड घाट - 37.2 एमएम

ककरही - 12.4 एमएम

रिगौली - 32 एमएम

आयोध्या पुल - 69.6

तुर्तीपार - 36 एमएम