बड़े वाहन पानी में डूब गए

तमिलनाडु में इस समय बारिश का कहर बरकरार है। तिरुवल्लुवर, चेन्नई , अदम्बक्कम, मदीपक्कम, पाझावनथंगल, चोलावरम, चेंबरमबक्कम और पूंदी समेत वहां के तमाम इलाके बारिश की वजह से अस्त व्यस्त हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी काफी ऊपर तक भर गया है। अन्ना सलाई, पूनमल्ली हाई रोड और जीएसटी रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर पानी भरा है। जिससे इन इलाकों में बड़े बड़े वाहन पानी में डूब गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सभी जगहों पर पानी काफी ज्यादा होने से परिवहन सेवाएं रोक दी गई। बारिश का असर करीब 26 उड़ानों पर भी पड़ा है। इसके अलावा यहां पर स्कूल कॉलेज आफिस आदि सभी बंद कर दिए गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यह कहन अभी फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पूर्वी मानसून की वजह से अगले कई दिनों तक पूरे तमिलनाडु में बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं बाढ़ से लोगों को निकालने के लिए यहां पर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। लोगों को खाने पीने की सामाने मुहैया कराने के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी हैं। वहीं तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने पीड़ितों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। इसके अलावा उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मदद आपदा राहत कोष से देने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी ऐलान किया है बाढ़ पीड़ितों को उनकी सरकार हर संभव मदद देगी। पीड़ितों को इस परेशानी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk