खुशी की लहर

सावन का महीना आज से शुरु होने जा रहा है और इसी मौके पर मॉनसून ने भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में अपना आगाज कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर समेत नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में तेज बारिश हो रही है. लंबे समय के इंतजार के बाद आई इस बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत पहुंचाई है. वहीं सूखे को देखते हुए किसानों के मुरझाए चेहरों पर भी खुशी की लहर दौड़ा दी है. इस झम-झमा कर हुई बारिश के कारण तापमान में भी तेजी से भारी गिरावट आई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

क्या कहना है मौसम विभाग का

तापमान पर नजर डालें तो कल तक दिल्ली और एनसीआर का तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर चल रहा था. आज सुबह की बात करें तो 11 बजे के करीब दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री था जो कि बारिश के बाद गिरकर 27 डिग्री पहुंच गया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में धान की फसल को भी बारिश का इंतजार था. मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में अब तक 50 परसेंट कम बारिश हुई है. हर किसी को यही उम्मीद है कि अब जितने भी मॉनसून के बचे हैं उसमें जमकर बारिश हो जिससे अब तक हुई कमी को पूरा किया जा सके. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक यूं ही बारिश होती रहेगी.

National News inextlive from India News Desk