- उत्तरी-पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश

- रांची में 15 अगस्त को हो सकती है हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा

रांची : मौसम पूर्वानुमान के तहत सोमवार को राज्य के उत्तरी-पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि, 13 अगस्त को राज्य के पश्चिमी जिलों व 14 अगस्त को राज्य के उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को रांची व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 14 अगस्त को दो या दो से अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 15 अगस्त को एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

-----

रांची में 40 फीसद कम बारिश हुई

01 जून से अब तक रांची में सामान्य बारिश (657.2 मिमी.) की तुलना में मात्र 393.5 मिमी। बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य बारिश की तुलना में अब तक 40 फीसद कम बारिश हुई है।

------------

रविवार का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहर अधिकतम न्यूनतम

रांची 33.4 22.0

जमशेदपुर 35.4 26.8

मेदिनीनगर 33.1 26.9

बोकारो 35.1 26.5

चाईबासा 34.4 25.0

दुमका 35.2 26.6

------