मुंबई (एंजेसियां) । मुंबई में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सभी 700 पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। शाह लिखते हैं, 'एनडीआरएफ, इंडियन नेवी, एयरफोर्स, रेलवे और प्रशासन ने मिलकर मुंबई बारिश में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सभी 700 पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया। हम पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।'महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ट्वीट भी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महालक्ष्मी एक्सप्रेस में करीब 700 यात्री सवार हैं। एएनआई से बात करते हुए मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस ट्रेन तक पहुंच चुकी है।

 

जहां ट्रेन फंसी हुई है वहां तीन नावें भी पहुंच चुकी

वहीं महाराष्ट्र के सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय (डीजीआईपीआर) के अधिकारी बृजेश सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव खुद स्थिति देख रहे हैं। तीन नावें भी यात्रियों के लिए वहां पर पहुंच गई हैं जहां ट्रेन फंसी हुई है। इन दिनों में मुंबई में भारी बारिश की वजह कई प्रमुख जंक्शनों पर जल-जमाव होने से परेशानी आ रही है। ट्रैफिक जाम हो रहा है। ट्रेनों के संचालन में काफी परेशानी हाे आ रही है।
Mumbai Rains : मुंबई में भारी बारिश जारी अगले दो दिन तक नहीं है राहत, सड़कें बनी तालाब देखें तस्वीरें
भारी बारिश की वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित
भारी बारिश की वजह से मुंबई में कुछ घंटों के लिए कल हवाई यातायात भी बाधित हुआ। सात उड़ानें रद्द करने के साथ ही  लगभग आठ से नौ को डायवर्ट भी कर दिया गया। हालांकि आज सुबह लगभग 8:15 बजे, मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पीआरओ ने घोषणा की थी कि उड़ान संचालन सामान्य हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मुंबई में करीब 29 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहेगी।
Mumbai Rains : परिवहन सेवाएं शुरू हुई लेकिन बारिश से राहत नहीं, हाई टाइड को लेकर अलर्ट

 

 

National News inextlive from India News Desk