-एसपी सिटी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन

आगरा। उत्तर भारत में प्रसिद्ध आगरा के रामलीला महोत्सव में भव्यता के लिए पहचानी जाने वाली जनकपुरी में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी। सोमवार दोपहर जनकपुरी पुलिस चौकी का उद्घाटन एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने किया।

जनकपुरी महोत्सव का आयोजन निर्भय नगर-देव नगर में किया जा रहा है। 25 से 28 तक जनकपुरी महोत्सव का आयोजन होगा। आयोजन में हजारों लोगों की भीड़ भगवान श्रीराम, जानकी व अन्य स्वरूपों के दर्शनों को आती है। इसके चलते पुलिस ने जनकपुरी क्षेत्र में सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने जनकपुरी पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद बताया कि जनकपुरी क्षेत्र में 23 मजिस्ट्रेट, दो एएसपी, चार डिप्टी एसपी, 20 इंस्पेक्टर, 120 सब-इंस्पेक्टर, 143 हैड कांस्टेबल, 458 कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी तैनात की जा रही है। यहां चार महिला इंस्पेक्टर, 15 महिला सब-इंस्पेक्टर, 70 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। फायर ब्रिगेड की दो दमकलों के साथ घोड़ा पुलिस भी यहां रहेगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस बढ़ा दी जाएगी। दर्शनार्थियों से उचित व्यवहार करने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।

यह रहे मौजूद

पुलिस चौकी के उद्घाटन कार्यक्रम में एएसपी गोपाल चौधरी, जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष पारस अग्रवाल, मुख्य संरक्षक आलोक असीजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह, रवि अग्रवाल, विवेक तोमर, मुकेश यादव, अतुल दुबे, दिनेश पुंडीर आदि मौजूद रहे।