अहमदाबाद (एएनआई)। Heeraben Modi Passed Away : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में निधन हो गया। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी मां हीराबेन मोदी को अंतिम विदाई देने के लिए अहमदाबाद पहुंचे और मां की अर्थी को कंधा दिया। पीएम मोदी के भाई सोमाभाई मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी हीराबेन मोदी के आवास पर पहुंचे। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी कुछ विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाने वाले थे, लेकिन अब वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।

मां को किया याद
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार तड़के मां हीराबेन मोदी के निधन की जानकारी एक हार्दिक ट्वीट के जरिए देश को दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। पीएम मोदी ने इस साल अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनसे मिलने को भी याद किया। पीएम ने ट्वीट किया, "जब मैं उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला, तो उन्होंने एक बात कही, जो हमेशा याद रहती है कि बुद्धिमानी से काम करो, पवित्रता से जीवन जियो, यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। पीएम मोदी की मां के निधन की खबर आने के बाद कई नेताओं और मंत्रियों ने शोक व्यक्त किया।

National News inextlive from India News Desk