देहरादून (पीटीआई)। उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को क्रैश हो गया। हादसे के पीछे का कारण लो विजिबिलिटी बताई जा रही है। मंदिर के रास्ते में जंगल चट्टी के पास हेलिकॉप्टर में आग लग गई। हादसे में 7 लोगों की माैत बताई जा रही है। दुर्घटना में शामिल हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन द्वारा संचालित किया गया था।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के पास गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। वहीं उन्होंने ट्वीट किया कि एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। इस दुखद घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


नागरिक उड्डयन मंत्री ने जताया दुख
इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनका मंत्रालय स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शुरुआती जानकारी के अनुसार एक बेल 407 हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन संभवत: खराब मौसम के कारण केदारनाथ से गुप्तकाशी के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

National News inextlive from India News Desk