-वाहन चालकों में जागरूकता के लिए आईजी ने चालान के साथ गिफ्ट में हेलमेट देने की मुहिम शुरू की

-बड़ा चौराहा पर आईजी ने चलाया चेकिंग अभियान, 50 लोगों को चालान के बाद गिफ्ट किए गए हेलमेट

KANPUR : बड़ा चौराहे पर बुधवार को आईजी रेंज मोहित अग्रवाल खुद ट्रैफिक रूल्स वॉयलेशन करने वालों का चालाना कराया। इस दौरान बिना हेलमेट के स्कूटी सवार युवती को रोका तो उसने सिरदर्द होने का झांसा देकर निकलने की कोशिश की। लेकिन, आईजी के क्रॉस क्वेश्चन पर वह फंस गई। उसने कहा कि शैम्पू किया था। बाल खराब न हो जाएं, इसलिए हेलमेट नहीं पहना। इस पर आईजी ने चालान काट दिया तो वह मायूस हो गई, लेकिन जैसे ही आईजी ने उसको गिफ्ट में हेलमेट दिया तो वह खुश हो गई।

दोबारा पकड़ा तो डीएल कैंसिल

आईजी ने हेलमेट के लिए वाहन चालकों को अवेयर करने के लिए शानदार पहल शुरू की है। जिसके तहत बड़ा चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी अनंत देव ने हेलमेट न पहने वाले टू व्हीलर चालकों का 500 रुपये का चालान कराया। साथ ही उन्हें गिफ्ट में 800 रुपये का हेलमेट दिया। ऐसे करीब 50 वाहन चालकों को हेलमेट गिफ्ट किया गआई। आईजी ने कहा कि अगर ये लोग दोबारा पकड़े जाते हैं तो डीएल कैंसिल किया जाएगा। आईजी ने कहा कि रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौत हेड इंजरी की वजह से होती है। हेलमेट पहने से ये आंकड़ा कम हो सकता है। इसी तरह आईजी ने कार सवारों से भी सीट बेल्ट लगाने की अपील की।