फिल्म : हेलमेट
कलाकार: अपार शक्ति खुराना, प्रनूतन बहल, अभिषेक बनर्जी
निर्देशक: सतराम रमानी
रेटिंग : तीन स्टार
ओटीटी: जी5

क्या है कहानी
हमारे समाज में शादी हुई नहीं कि सभी बच्चे को लेकर शोर मचाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में शादीशुदा जोड़ी अपनी जिंदगी ठीक से एंजॉय भी नहीं कर पाते हैं और अचानक उन्हें माता पिता की जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। इन सबके बीच प्यार कहां खो जाता है। साथ ही गर्भ निरोधक मुद्दे को भी सहजता से प्रस्तुत किया गया है।

क्या है अच्छा
कहानी के वन लाइनर अच्छे हैं, संवाद जबर्दस्त है। कहानी का विषय और भी शानदार है। एक अच्छा सोशल मेसेज है। यह एक सामाजिक टैबू के मुंह पर तमाचा फिल्म है।

क्या है बुरा
कुछ दृश्य बेवजह हैं और बेमतलब फनी बनाने की कोशिश है।

अदाकारी
प्रनूतन का काम बेहतरीन है। अपारशक्ति खुराना लगातार फिल्मों में अच्छा काम कर रहे हैं। उनकी मेहनत उनकी हर फिल्म में नजर आ रही है। अभिषेक बनर्जी के जॉनर की फिल्म है, इसलिए वह इस फिल्म में एकदम फिट बैठे हैं। शेष कलाकारों का भी काम अच्छा है।

वर्डिक्ट
माउथ पब्लिसिटी के कारण यह फिल्म अच्छी तरह सफल होगी।

Review by: अनु वर्मा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk