- मैन ऑफ सीरीज को इनाम में दी जाएगी मोटर साइकिल

- नेपाल और जम्मू कश्मीर की टीमें भी ले रही हैं हिस्सा

Meerut : छठा अखिल भारतीय हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट 13 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाकों में खिलाड़ी मैदान में होंगे। मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी को बाइक इनाम के तौर दी जाएगी। वहीं पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

ये टीमें ले रही हैं हिस्सा

टूर्नामेंट के बारे में बताते हुए उपाध्यक्ष अमर अहलावत ने बताया टूर्नामेंट में नेपाल यूथ क्रिकेट एकेडमी, जम्मू कश्मीर इलेवन, आंध्रप्रदेश, हिंदू सभा क्रिकेट एकेडमी, देव क्रिकेट एकेडमी, अमृतसर इलेवन, कोलकाता इलेवन, आरआर इलेवन, नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी, करन क्रिकेट एकेडमी, देहात इलेवन, अमेरिकन क्रिकेट इलेवन आदि टीमें भाग लेने की संभावना है। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 16 टीमों के चार-चार पूल बनाए जाएंगे। पूल की चैंपियन टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। टूर्नामेंट के मैच करन पब्लिक स्कूल, नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी, भामाशाह मैदान और कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

दिए जाएंगे नकद पुरस्कार

टूर्नामेंट के अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज को बाइक का पुरस्कार देने के अलावा टूर्नामेंट में प्रथम आने वाली टीम को 15,000 रुपए और दूसरे स्थान की टीम को 10,000 रुपए की धनराशि दी जाएगी। इस मौके पर करण पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर निर्मन सिंह, आरआर स्पो‌र्ट्स के एमडी सुभाष राजपूत, सुशील त्यागी, जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन रजनीश कौशल आदि कई लोग मौजूद थे।