कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। हेमा मालिनी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है। फैंस उनकी एक झलक पाने को आज भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्ट्रेस ने 80-90 के दशक में कई यादगार फिल्में दी हैं। अपनी अदाओं और एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बना चुकी हैं। आज पद्मश्री, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे बड़े सम्मान से नवाजी जा चुकीं हेमा मालिनी कभी हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं। लेकिन मां का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने 11वीं में पढ़ाई छोड़कर क्लासिकल डांसर के तौर पर करियर की शुरुआत की।

धर्मेंद्र के साथ की करीब 40 फिल्में
हेमा को कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर की लंबी लाइन लगा करती थी। ये अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थीं, जिन पर को-स्टार्स मरते थे और उनके घर के बाहर प्रोड्यूसर्स की लाइन लगी रहती थी। मगर हेमा मालिनी ने भी अपनी जिंदगी में कई बार रिजेक्शन झेला है। साल 1964 में तमिल फिल्म डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने एक फिल्म के लिए हेमा को इसलिए रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि वह हीरोइन मटेरियल नहीं हैं। हेमा ने सबसे ज्यादा काम धर्मेंद्र के साथ किया है। एक साथ दोनों ने करीब 40 फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है, जिसमें 'सीता और गीता' 'शोले', तुम हसीन मैं जवां, और 'मां' समेत कई फिल्में शामिल हैं।

दिल आशना है' से किया SRK को लॉन्च
हेमा मालिनी ने बॉलीवुड को 'बादशाह' दिया है। जी हां, हेमा मालिनी ने ही शाह रुख खान को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया था। टीवी सीरियल 'फौजी' में शाह रुख की एक्टिंग से इंप्रेस होकर हेमा ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'दिल आशना है' से SRK को लॉन्च किया था। क्या आप जानते हैं कि हेमा पर मरने वालों में कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल थे। संजीव कुमार और जितेंद्र ने तो हेमा को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था। यहां तक कि जितेंद्र से हेमा की शादी होते-होते रह गई। धर्मेंद्र ने शराब पीकर जितेंद्र और हेमा की शादी में खलल डाल दिया था।

हेमा का मुस्लिम नाम आयशा है
शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी करने का फैसला हेमा के परिवार को मंजूर नहीं था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने भी उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। ऐसे में शादी के लिए धर्मेंद्र के साथ-साथ हेमा को भी इस्लाम कबूल करना पड़ा। हेमा का मुस्लिम नाम आयशा है। हेमा मालिनी अपने जमाने की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्टार हुआ करती थीं। फिलहाल, हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं। इसके साथ ही फिल्मों में भी एक्टिव हैं। आखिरी बार वह राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म 'शिमला मिर्च' में नजर आई थी जो साल 2020 में आई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk