नई दिल्ली (एएनआई)। बाॅलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अफगानिस्तान में अपनी 1975 की फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग के अपने अनुभव को याद करते हुए अफगानिस्तान में चल रही उथल-पुथल पर चिंता व्यक्त की। अपने ट्विटर हैंडल पर, पद्म श्री पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस ने 1975 की थ्रिलर फिल्म से अपना और फिरोज खान का एक पोस्टर शेयर किया। तस्वीरों को साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, "एक खुशहाल, एक शांतिपूर्ण राष्ट्र, अफगानिस्तान के साथ जो हो रहा है, वह वास्तव में दुखद है। अफगानिस्तान की मेरी महान यादें 'धर्मात्मा' की हैं। इस फिल्म में मैंने एक खुले विचारों वाली लड़की की भूमिका निभाई थी और मेरा हिस्सा पूरी तरह से वहीं शूट किया गया था। बहुत अच्छा समय बीता क्योंकि मेरे माता-पिता मेरे साथ थे और फिरोज खान ने हमारी अच्छी देखभाल की।"

अफगानिस्तान में शूट होने वाली पहली फिल्म
'धर्मात्मा' अफगानिस्तान में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन फिरोज खान ने किया था। कलाकारों में फिरोज खान, हेमा मालिनी, रेखा, प्रेमनाथ, इम्तियाज खान, डैनी डेन्जोंगपा, फरीदा जलाल, रंजीत, हेलेन, मदन पुरी, जीवन, इफ्तेखार, दारा सिंह, सत्येन कप्पू और सुधीर शामिल थे।

बाॅलीवुड सेलेब्स ने जताई चिंता
बता दें तालिबान विद्रोहियों ने काबुल में प्रवेश कर लिया है और राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को अफगानिस्तान छोड़ दिया। देश के हालात काफी खराब हैं। वहां के नागरिक तालिबान के डर से अपना घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं। पूरी दुनिया को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति ने चिंता में डाल दिया है। अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा, अनुराग कश्यप, और रिया चक्रवर्ती सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी अफगानिस्तान के लोगों के लिए दुख व्यक्त करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk