कानपुर। न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही। पहला मैच कीवियों ने पारी के अंतर से जीता वहीं दूसरा अब 29 नवंबर से शुरु होगा। हालांकि मेजबान टीम को पहला टेस्ट जीतने पर कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इस जीत के बाद भी न्यूजीलैंड के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उतने ही अंक है जितने पहले थे। अब दूसरा मैच कोई भी टीम जीते, अंक तालिका में इस मैच का कोई असर नहीं पड़ने वाला। दरअसल न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज क्यों नहींं है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा,ये है वजह

यह है असली वजह

अगस्त में जब से आईसीसी टेस्ट वर्ल्डकप का आगाज हुआ है, उसके बाद से दो देशों के बीच जितनी टेस्ट सीरीज खेली जा रही वो टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के तहत आयोजित हो रही। मगर न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड सीरीज इसका हिस्सा नहीं है। दरअसल आईसीसी के टेस्ट वर्ल्डकप  शेड्यूल के मुताबिक सभी नौ देशों को तीन सीरीज घर पर और तीन बाहर खेलनी हैं, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खाते में पहले ही छह सीरीज शेड्यूल की जा चुकी है, अब अगर मौजूदा सीरीज को भी टेस्ट चैंपियनशिप में जोड़ देंगे तो इन दोनों टीमों को चार-चार सीरीज मिल जाएंगी, ऐसे में आईसीसी ने इस सीरीज को टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं माना और इस सीरीज को रद इसलिए भी नहीं किया जा सका, क्योंकि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लाॅन्च होने से पहले ही इस सीरीज को शेड्यूल कर दिया था।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज क्यों नहींं है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा,ये है वजह

सिर्फ एक फायदा होगा

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बस एक फायदा होगा, वो है आईसीसी रैंकिंग में। इसके अलावा बल्लेबाज या गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर प्लेयर्स रैंकिंग में आगे बढ़ सकते हैं। इसके अलावा इस सीरीज का कोई मतलब नहीं।

अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज सीरीज भी बाहर

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के अलावा मौजूदा वक्त में अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच भी एक मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही। हालांकि इस सीरीज का भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से कोई लेना-देना नहीं। आईसीसी ने पहले टेस्ट वर्ल्डकप के लिए आयरलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान को बाहर रखा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk