स्टैमरिंग करता दिखेगा रानी का किरदार
रानी मुखर्जी करीब तीन साल बाद बड़े परदे पर उतरने के लिए तैयार हैं अपनी फिल्म हिचकी के साथ। एक ऐसी टीचर की कहानी जो बात करने में रूकावट के अपने डिसऑर्डर को परे कर बच्चों को बेहतर बनाने की अपनी सोच को साबित करना चाहती हैं।सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी हिचकी का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया। करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर में रानी और बच्चों की जुगलबंदी देखी जा सकती हैं। बात करते समय किसी शब्द पर अटकने की अपने अंदर की कमी को कभी वो साइंटिफिकली बताना चाहती हैं तो कभी ये बता कर कि ये सब बातें उनके टीचर बनने की राह में रोड़ा नहीं बन सकती। यह फिल्म 23 फरवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हिचकी ट्रेलर रिलीज : याद आया रानी का 13 साल पुराना वो यादगार किरदार,जब वो न बोली पाती थीं,न सुन पाती थीं
असल में भी हकलाती थीं रानी
रानी मुखर्जी ने अपनी इस फिल्म को लेकर प्रमोशन के दौरान इस बात को स्वीकारा कि वह खुद अपनी ज़िंदगी में स्टैमरिंग को लेकर सजग थीं। रानी ने कहा था कि यही वजह थी कि वो अपनी लाइंस को लेकर पूरी जानकारी रखती थीं और उन्हें इस बात का ध्यान रखना पड़ता था कि कहां पॉज लेना है और कहां नहीं। अपने पिता को खोने के बाद सिर्फ इसी वजह से वो अपने डिप्रेशन से डील कर पा रही हैं।

 



13 साल पहले भी निभाया था फिजिकली डिसआर्डर का किरदार

फिल्म हिचकी से पहले रानी ने 13 साल पहले भी फिजिकली डिसेबल का किरदार निभाया था। रानी ने साल 2005 में फिल्म 'ब्लैक' में एक लड़की का किरदार निभाया था, जो न तो बोल सकती थी न सुन सकती थी। इसके बावजूद उस लड़की की तमाम इच्छाएं और सपने हैं। जिसे पूरा कराने का जिम्मा लेते हैं एक अध्यापक, टीचर की भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाई थी। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यह 2005 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसे बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

हिचकी ट्रेलर रिलीज : याद आया रानी का 13 साल पुराना वो यादगार किरदार,जब वो न बोली पाती थीं,न सुन पाती थीं

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk