हाई कोर्ट बार ने आम सभा कर की व्यवहार की निंदा

हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने एक न्यायधीश के व्यवहार से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को पूरे दिन कार्य बहिष्कार किया। सैकड़ों की संख्या में हाईकोर्ट बार के अधिवक्ता गेट नम्बर तीन पर एकत्र जुटे और आम सभा की। अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार तिवारी ने न्यायाधीश के व्यवहार की कड़ी निंदा की। एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि सोमवार तक न्यायाधीश का स्थानांतरण किसी अन्य राज्य में नहीं किया गया तो 24 जुलाई को समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। अगली रणनीति सोमवार को आयोजित आम सभा के माध्यम से तैयार की जाएगी।

वकीलों पर भी की जाए कार्रवाई

अध्यक्ष ने कहा कि बीस जुलाई को न्यायालय में उपस्थित होकर जिन अधिवक्ताओं ने मुकदमो में बहस की हाईकोर्ट बार ऐसे अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त करने के लिए नोटिस जारी करेगा। संचालन महासचिव सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने किया। सारिका शर्मा, अंजना चतुर्वेदी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, रजनीश पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, अजय कुमार द्विवेदी समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।