जीएसटी अधिकरण की स्थापना है मुद्दा

prayagrja@inext.co.in

जीएसटी अपीलीय अधिकरण की पीठ लखनऊ में स्थापित हो या प्रयागराज में? इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन आमने-सामने हैं. हाई कोर्ट आलरेडी प्रयागराज में इसकी स्थापना का आदेश इस तर्क के साथ दिया है कि यहां हाई कोर्ट का मुख्यालय है. इसे अवध बार एसोसिएशन ने जनहित याचिका दाखिल करके चुनौती दी है. मंगलवार को हाई कोर्ट बार की मिटिंग में फैसला लिया गया कि एसोसिएशन पक्षकार बनकर विरोध करेगा.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला

बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि मद्रास बार एसोसिएशन केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत जहां हाईकोर्ट की प्रधानपीठ हो उसी शहर में अधिकरण स्थापित किये जाने चाहिए. बार एसोसिएशन ने अवध बार एसोसिएशन लखनऊ के उस प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अवहेलना करार देते हुए विरोध किया है, जिसमें लखनऊ में अधिकरण स्थापित करने की मांग की गयी है. बैठक की अध्यक्षता राकेश पांडेय व संचालन सचिव जेबी सिंह ने किया. श्री पांडेय ने बताया कि लखनऊ खंडपीठ में अधिकरण की स्थापना को लेकर अवध बार एसोसिएशन द्वारा दाखिल जनहित याचिका में बार पक्षकार बनकर विरोध करेगी और चीफ जस्टिस से अपील करेगी कि इलाहाबाद में पहले से लंबित याचिका के साथ जनहित याचिका को सुनवाई के लिए भेजा जाय.