छात्रों की कोर्ट से गुहार, मंगलवार को हो सकती है याचिका पर सुनवाई

prayagraj@inext.co.in

दो साल से सीबीआई की जांच चल रही है। भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायतों की जांच में पुष्टि का स्तर क्या है और जांच कब तक चलेगी? यह सवाल लेकर प्रतियोगी छात्र हाई कोर्ट पहुंच गये हैं। उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग की है कि कोर्ट सीबीआई जांच की स्टेटस की मॉनिटरिंग करे। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि सीबीआई जांच की प्रगति संतोषजनक नहीं है। संभावना जतायी जा रही है कि मंगलवार को यह केस सुनवाई के लिए लिस्ट में आ सकता है।

2017 से चल रही है जांच

प्रतियोगी छात्र अवनीश पांडेय की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि सीबीआइ की जांच की गति से प्रतियोगी छात्र असमंजस में हैं। प्रदेश सरकार ने 21 नवंबर 2017 को अधिसूचना जारी करके लोकसेवा आयोग द्वारा एक अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017 के बीच कराई गई परीक्षाओं की जांच सीबीआइ को सौंपने का निर्णय लिया। इस डयूरेशन में 35779 पदों पर नियुक्तियां हुई थी। नियुक्तियों में भ्रष्टाचार से लेकर धांधली तक के आरोप हैं। याचिका में सीबीआइ की जांच की टाइम लिमिट तय करने का आग्रह किया गया है।