सोरांव के तहसीलदार डयूटी के दौरान हुए कोरोना संक्रमण के शिकार

सम्पर्क में आने से बेटी भी हुई कोरोना पॉजिटिव

prayagraj@inext.co.in

कोरोना वायरस से पीडि़त प्रयागराज जिले के सोरांव के तहसीलदार व उनकी चार साल की बेटी की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुध ली है। दोनों का इलाज स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में चल रहा है। कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल से पांच जून को उनके इलाज की स्थिति की पूरी जानकारी पेश करने का निर्देश दिया है।

सीएमओ-प्रिंसिपल ने दी सुविधा की जानकारी

यह आदेश जस्टिस रमेश सिन्हा और सिद्धार्थ वर्मा की खंडपीठ ने क्वारंरीन सेंटर व अस्पतालों की स्थिति को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर दिया है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्राचार्य डॉ। एसपी सिंह व सीएमओ प्रयागराज डॉ। जीएस वाजपेयी ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर अस्पतालों में जांच, इलाज की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं और क्वारंटाइन सेंटरों की सफाई आदि की जानकारी दी। कोर्ट ने याची गौरव कुमार गौर से इसका जवाब मांगा है। गौर ने क्वारंटाइन सेंटर में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्था को लेकर जनहित याचिका दाखिल की है। उसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रयागराज के अस्पतालों व सामुदायिक केंद्रों में जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।