- मेरठ के 30 बड़े बकाएदारों पर 50 लाख से अधिक बकाया

- हाईकोर्ट ने पीवीवीएनएल को दिए वसूली के आदेश

- काटो कनेक्शन, करो कानूनी कार्रवाई: हाईकोर्ट

-पीवीवीएनएल ने एक लाख से अधिक के बकाएदारों की सूची तैयार की

Meerut : मेरठ के 30 बड़े बकाएदारों पर बिजली के बिल का करीब 50 लाख रुपये बकाया है। हाईकोर्ट ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को एक लाख रुपये से अधिक बकाए के ऐसे बकाएदारों से बिल की वसूली के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि यदि बिल नहीं भरते हैं तो उनके (बकाएदारों) के कनेक्शन काटकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

जनहित याचिका पर निर्देश

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वसूली करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश से अवगत कराते हुए प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल संजय अग्रवाल ने कहा है कि एक लाख से पच्चीस लाख रुपये तक के बकायेदारों की सूची तैयार कर वसूली की जाए। वसूली न होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

तीस हैं बकायेदार

इन तीस बकायेदारों में सबसे बड़ा नाम एक पूर्व सांसद का है, जिनका स्लॉटर हाउस भी है। उन पर तीन कनेक्शनों पर 12 लाख रुपये बकाया हैं। इसके अलावा 29 ऐसे बकाएदारों है, जिन पर पचास लाख रुपये से अधिक बकाया हैं। पीवीवीएनएल ने इन बकाएदारों को हार्डकेस में डाल दिया है।

28 कनेक्शन हैं डोमेस्टिक

तीस बकाएदारों में 28 बकाएदारों डोमेटिस्क और 1 इंडस्ट्रीयल, और 1 कॉमर्शियल उपभोक्ता हैं।

कई बार भेज चुके हैं नोटिस

पीवीवीएनएल की ओर से इन तीस बकाएदारों को अनेक बार नोटिस भेजा जा चुका हैं। बावजूद इसके यह बकाएदारों बिल जमा नहीं कर रहे हैं।

ये हैं टॉप टेन बकाएदार

नाम पता बकाया

जुवेदा पत्‍‌नी हाजी इकबाल 157 गुदड़ी बाजार, -622154

मोहम्मद राशिद पुत्र हाजी अखलाख साबुन गिरान गुदड़ी बाजार - 377014

नदीम अहमद पुत्रा सईद अहमद 831 आजाद रोड कोर्ट बिल्डिंग - 322156

रवि प्रकाश पुत्र लक्ष्मीचंद 109 जाटान - 229561

मोहम्मद सलीम पुत्र गौस मोहम्मद गली नंबर 2 आरएफ पुर अहमद नगर- 193079

गुडि़या पत्‍‌नी राजेंद्र कुमार 412 भगवत पुरा - 186054

शमीम कुरैशी 107 बादशाह रारका कोटला - 175610

प्रेम कुमार पुत्र गोपाल दास 3499/18 देवीपुरी - 161088

मोहम्मद नसीम पुत्र मोहम्मद 141 रशीद नगर खत्ता रोड - 154979

वली मोहम्मद नूर मोहम्मद 197 गुदड़ी बाजार - 149241

सूची तैयार कर ली गई है। नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी जाएगी। यदि उसके बाद भी बिल जमा नहीं करते हैं तो कनेक्शन काटने और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राधेश्याम, मुख्य अभियंता, पीवीवीएनएल