- हाईस्कूल के रिजल्ट में इस बार सात फीसद का इजाफा

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट में एसकेडी एकेडमी की प्रियांशी शुक्ला को राजधानी में पहला स्थान मिला है. उनके 94.17 फीसद मा‌र्क्स आए हैं. वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल की जागृति सिंह को शहर में 93.50 फीसद मा‌र्क्स के साथ दूसरा स्थान मिला है. वहीं कॉस्मोपोलिटन इंटर कॉलेज के आकाश गुप्ता ने 600 में 560 मा‌र्क्स पाकर राजधानी में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस एग्जाम में राजधानी से करीब 55882 स्टूडेंट शामिल हुए थे. जिसमें, 91.26 फीसद ने सफलता हासिल की है. पिछले वषरें के मुकाबले नतीजे काफी अच्छे रहे हैं.

राजधानी तीसरे स्थान पर

हाईस्कूल के रिजल्ट में राजधानी का तीसरा स्थान है. यह लगातार दूसरा साल है जब राजधानी में किसी छात्रा को 90 फीसद से अधिक मा‌र्क्स मिले हैं. बीते साल हाईस्कूल एग्जाम में राजधानी से 54,312 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 83.4 प्रतिशत पास हुए थे. अगर ओवरऑल रिजल्ट की बात की जाए तो पिछले साल की तुलना में इस बार राजधानी में करीब 7 फीसद का सुधार हुआ है. साल 2017 में हाईस्कूल का पास प्रतिशत 78.86 प्रतिशत रहा था.

बाक्स

सिटी के टॉपर

रैंक नाम प्रतिशत स्कूल का नाम

1. प्रियांशी शुक्ला 94.17 एसकेडी एकेडमी इंटर कॉलेज

2. जागृति सिंह 93.50 लखनऊ पब्लिक स्कूल

3. आकाश गुप्ता 93.33 कॉस्मोपोलिटन इंटर कॉलेज

4. सुनीता 92.83 हीरालाल यादव इंटर कॉलेज

5. सै. मो. असद 92.50 लखनऊ पब्लिक स्कूल

5. माही पटेल 92.50 लखनऊ पब्लिक स्कूल

6. विशाल कुमार 92.33 लखनऊ पब्लिक स्कूल

7. सुमित कुमार चौधरी 92.17 लखनऊ पब्लिक स्कूल

7. तनुषी अग्निहोत्री 92.17 लखनऊ पब्लिक स्कूल

8. सचिन चौरसिया 92.00 मां भगवती स्कूल

9. राम गोपाल गौतम 91.83 लखनऊ पब्लिक स्कूल

10. रिषभ सिंह 91.67 सीपीएल पब्लिक स्कूल