- पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद, बढ़ाई गई चेकिंग

PATNA:

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान एयरपोर्ट में कतई प्रवेश न करे, इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है। रैंडम चेकिंग के अलावा और कई तरीकों से चेकिंग की जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान आवश्यकता पड़ने पर जूता खुलवाकर भी चेकिंग कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आगामी 30 अगस्त तक यह सुरक्षा अभियान जारी रहेगा। 10 अगस्त को वैसे पैसेंजर्स की तलाशी दोबारा ली गई जिनकी चेकिंग एक बार हो चुकी थी। एयरपोर्ट पर जहां एक ओर टर्मिनल के निर्माण में तेजी लायी जा रही है, वहीं सिक्योरिटी को लेकर भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

विजिटर पास पर लगी रोक

एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों के कंधों पर सिक्योरिटी का जिम्मेवारी है। सीआईएसएफ की ओर से बताया गया है कि 15 अगस्त को लेकर विशेष चौकसी की जा रही है। यह अभियान दस अगस्त को आरंभ किया गया था और यह 30 अगस्त तक जारी रहेगा। पार्किंग के वाहनों की तलाशी, टर्मिनल बिल्डिंग में बैठे पैसेंजर्स की भी तलाशी ली जा रही है। चेकिंग के कारण फ्लाइट छूटने से तीन घंटा पहले बुलाया जा रहा है। दस अगस्त से ही विजिटर पास और वीआईपी पास बनाने पर भी रोक लगा दी गई है।