- हाईटेक हाइड्रोलिक फायर मशीन पहुंची दून

- दून एयरपोर्ट, जौलीग्रांट में 24 घंटे रहेगी तैनात

DEHRADUN: दून की ऊंची इमारतों में आगजनी की घटनाओं पर अब आसानी से काबू पाया जा सकेगा। शहर में अब हाईटेक हाइड्रोलिक फायर मशीन पहुंच चुकी है। हालांकि ये इक्विपमेंट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फायर सेफ्टी के लिए तैनात रहेगा, लेकिन शहर में कोई आगजनी की घटना होती है तो इसे वहां भी प्रयोग में लाया जाएगा।

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग तक पहुंच

हाईटेक हाइड्रोलिक फायर मशीन आसानी से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग तक आग बुझाने में सक्षम है। शहर में कई मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स हैं, जिसे देखते हुए यह मशीन कारगर साबित होगी। आगजनी की घटनाओं में कई बार फायर ब्रिगेड के ट्रेडिश्नल इक्विपमेंट कामयाब नहीं होते और नुकसान का दायरा बढ़ जाता है। ऐसे में यह मशीन मुफीद मानी जा रही है।

क्0 हजार लीटर जल क्षमता

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा के मुताबिक मॉडर्न फायर ब्रिगेड इक्विपमेंट मेट्रो सिटीज के लिए ही डिजाइन की गई है। करीब फ्0 मीटर तक ऊंची बिल्डिंग में आगजनी की घटना को यह काबू में कर लेगी। कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से ऑपरेट होने वाली इस मशीन में क्0 हजार लीटर पानी आता है।

इक्विपमेंट की खासियत

- क्0 हजार लीटर वाटर कैपेसिटी।

- क्फ्00 लीटर फॉम कैपेसिटी।

- कम्प्यूटराइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम।

- मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स तक पहुंच।