- अधिवक्ता विकास बहुगुणा को बनाया न्याय मित्र

NAINAITAL: हाई कोर्ट ने पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट में बस हादसे में ब्8 यात्रियों की मौत मामले में युवा अधिवक्ता विकास बहुगुणा को न्याय मित्र नियुक्त किया है। कोर्ट ने सरकार के साथ ही न्याय मित्र से हादसे के तमाम पहलुओं को लेकर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

धूमाकोट बस हादसे के अलावा कालाढूंगी रोड में प्रिया बैंड में दो दशक में हुई मौतों का हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लिया था। कोर्ट ने इसको जनहित याचिका के रूप में दर्ज किया। कोर्ट ने ओवरलोडिंग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट की सख्ती की वजह से ही मुख्य सचिव से लेकर परिवहन सचिव ने हादसों पर नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। कोर्ट ने यहां तक टिप्पणी की थी कि यदि परिवहन विभाग चेता होता तो इतनी बड़ी दुर्घटना नहीं होती। धूमाकोट में पहली जुलाई को हुए इस हादसे में ब्8 लोगों की मौत हुई, जिसमें दस बच्चे व क्म् महिलाएं थी। बस में म्क् यात्री सवार थे। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते अधिवक्ता विकास बहुगुणा को न्याय मित्र नियुक्त किया। जिसके बाद अगली सुनवाई सोमवार के लिए नियत कर दी।