रांची: बिजली का काम करा रही कंपनी से पूरी राशि का ढाई परसेंट घूस मांगने का मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया है। हाई कोर्ट से 2.5 फीसद कमीशन के मामले में पीआइएल दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई गई है। सेंटर फॉर आरटीआई की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका में जेबीवीएनल के एमडी राहुल पुरवार पर अपने भतीजे सुमित पुरवार के माध्यम से घूस मांगने का आरोप लगाया गया है। राहुल पुरवार के पूरे कार्यकाल व इस प्रकरण की सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग भी की गई है।

हेमंत ने जारी किया था ई-मेल

गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल सर्विसेज कंसल्टेंट्स टू टाटा प्रोजेक्ट्स के अविनाश कुमार का ई-मेल जारी करते हुए भुगतान में करोड़ों रुपए की वसूली का आरोप लगाया था। हेमंत ने कहा था कि टाटा प्रोजेक्ट्स कंपनी को 42 करोड़ रुपए भुगतान करने से संबंधित फाइल बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार के टेबल पर तीन महीने से रखी है। फिर भी 2.5 फीसद कमीशन वसूली नहीं हो पाने से इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। यह भी दावा किया गया था कि राहुल पुरवार अपने एक करीबी रिश्तेदार सुमित कुमार पुरवार के माध्यम से कंपनी के टॉप मैनेजमेंट से लगातार संपर्क में हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं।