नई दिल्ली (एएनआई)। रेल मंत्रालय का बयान भारतीय रेलवे द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के बाद आया है, जिसमें ज्यादातर स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है। स्पष्टीकरण जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा कि स्टेशनों पर भीड़ पर नियंत्रण करना डिविजनल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) की जिम्मेदारी है।

रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर्स के हित में उठाए कदम

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'यह एक अस्थाई व्यवस्था है। महामारी के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन स्टेशनों पर भीड़ कम रखने के लिए यह कदम उठाया है। ग्राउंड के हालात का जायजा लेकर ज्यादा व्यक्तियों को स्टेशन पर आने से रोकने के लिए समय-समय पर प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ाए गए हैं।'

छोटी दूरी की पैसेंजर्स ट्रेनों का बढ़ाया था किराया

मंत्रालय के बयान में कहा गया है, 'मौके पर हालात के मुताबिक जरूरी प्रबंध के लिए डीआरएम को प्लेटफार्म टिकट की दर बढ़ाने का अधिकार दे दिया गया है।' मंत्रालय ने कहा कि स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण को लेकर यह सब सालों से चलता आ रहा है। समय-समय पर प्लेटाफर्म टिकट की दरें बढ़ाई जाती रही हैं। फरवरी में रेलवे ने छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की थी। रेलवे का तर्क था कि इससे लोग अनावश्यक यात्रा नहीं करेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk