HIL का दूसरा संस्करण

अगले साल होने वाले हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के दूसरे संस्करण के लिए शुक्रवार को खिलाडिय़ों की नीलामी होगी, जिसमें 14 देशों के 150 से ज्यादा खिलाडिय़ों के लिए छह टीमें बोली लगाएंगी. हॉकी इंडिया के महासचिव और एचआइएल के चेयरमैन नरेंद्र बत्रा ने बताया कि नीलामी में शामिल खिलाड़ी का आधार मूल्य 2600 डॉलर (करीब एक लाख 60 हजार रुपये) से लेकर 25000 डॉलर (करीब 15 लाख रुपये) तय किया गया है.

59 विदेशी और 95 भारतीय

इसमें 59 विदेशी और 95 भारतीय खिलाडिय़ों सहित कुल 154 खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस दौरान युवा भारतीय खिलाडिय़ों और विदेशी प्लेयर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. एचआइएल के दूसरे संस्करण से युवा खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. नीलामी में दिल्ली वेवराइडर्स, मुंबई मैजीशियंस, रांची राइनोज, पंजाब वॉरियर्स, उत्तर प्रदेश विजार्ड और कलिंगा लेंसर्स की टीमें हिस्सा लेंगी.