कुल्लू / चंडीगढ़ (एएनआई / आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। कुल्लू जिले की बंजार घाटी के घियागी इलाके में रविवार को रात करीब साढ़े आठ बजे एनएच 305 पर टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से नीचे गिर गया। इसमें करीब सात लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। कुल्लू जिले के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार वाहन में चालक समेत 17 लोग सवार थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पर्यटक उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

कुल 83 पर्यटकों को बचाया गया
इससे पहले रविवार को भारी बारिश के कारण त्रिउंड हिल स्टेशन में फंसे कुल 83 पर्यटकों को बचाया गया था। एसडीएम, धर्मशाला, शिल्पी बेक्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि प्रशासन को दोपहर करीब 1:30 बजे एक कॉल आया था जिसके बाद उन्होंने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के साथ संवाद किया। एसडीएम ने कहा, शुरुआत में हमें सूचना मिली कि 11 लोग त्रिउंड में फंस गए हैं और शाम करीब पांच बजे हमारी बचाव टीम वहां पहुंच गई लेकिन, हमारी टीम ने हमें बताया कि वहां कुल 83 लोग थे। एसडीएम ने आगे बताया कि सभी 83 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और कोई भी घायल नहीं हुआ है।

National News inextlive from India News Desk