पणजी (आईएएनएस) । पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत आ चुके है। इस दाैरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी का गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए स्वागत किया। एससीओ बैठक आज दूसरा व अंतिम दिन है। बैठक की अध्यक्षता जयशंकर कर रहे हैं। इसके अलावा जयशंकर ने एससीओ महासचिव झांग मिंग से भी मुलाकात की साल बतादें कि 2011 के बाद बिलावल की यात्रा किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की पहली यात्रा है। 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत आयी थीं।

हिना रब्बानी के प्यार में खोए थे बिलावल

यह वहीं हिना रब्बानी खार हैं जो कभी बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रही हैं। बिलावल व हिना एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते थे। साल 2012 में इनका रिलेशन पाकिस्तान ही नहीं अन्य देशों के अखबारों की हेडलाइन बना है। जागरण डाॅट काॅम की एक पोस्ट के मुताबिक बांग्लादेश के अखबार 'ब्लिट्ज' ने हिना रब्बानी खार व बिलावल भुट्टो जरदारी के अफेयर की खबर ब्रेक की थी। खबरें यह तक आयी थीं कि दोनों ने निकाह करके स्विट्जरलैंड में बसने की योजना बना ली है।

11 साल बड़ी हिना दो बच्चियों की मां थीं

इसके लिए हिना रब्बानी खार अपने करोड़पति शौहर फिरोज गुलजार को तलाक भी देने को तैयार हैं। तत्कालीन विदेश मंत्री हिना व पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के पिता आसिफ अली जरदारी इस रिलेशन से काफी नाराज हुए थे। वह इस रिश्ते को लेकर बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, क्योंकि हिना शादीशुदा थीं और उनकी 2 बच्चियां थीं। इतना ही नहं वह बिलावल भुट्टो जरदारी से करीब 11 साल बड़ी भी थीं। आसिफ अली का यह भी मानना था कि इस रिश्ते से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का भी नुकसान होगा।

International News inextlive from World News Desk