मथुरा (पीटीआई)। मुस्‍लिम पक्ष के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता ने सोमवार को सिविल जज की अदालत में एक आवेदन जमा किया। उनके आवेदन में केशव देव मंदिर के गर्भगृह की "शुद्धि" की अनुमति मांगी गई है। जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि वह मस्जिद के अंदर है। हिंदू याचिकाकर्ता के वकील दीपक शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता दिनेश चंद्र शर्मा शाही मस्जिद ईदगाह के पाक स्थान को गंगा और यमुना के पवित्र जल से पवित्र करके स्थान की पवित्रता को फिर से जीवित करना चाहते हैं।

लड्डू गोपाल का अभिषेक करने की मांगी थी अनुमति

दीपक शर्मा ने आगे कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने 19 मई को सिविल जज सीनियर डिवीजन मथुरा की अदालत में एक समान आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्‍होंने आगे कहा कि आवेदन के माध्यम से शर्मा ने कटरा केशव देव मंदिर में लड्डू गोपाल का अभिषेक करने की अनुमति मांगी थी। साथ ही उन्‍होंने दावा किया था कि यह मस्जिद के अंदर है। उनके अनुसार उनके क्लाइंट ने मुकदमे के शीघ्र निपटान की मांग करते हुए ये आवेदन जमा किए हैं। शर्मा ने 26 फरवरी, 2021 को सिविल जज सीनियर डिवीजन मथुरा की अदालत में एक मुकदमा दायर कर कटरा केशव देव मंदिर की 13.37 एकड़ भूमि के एक हिस्से पर बनी शाही मस्जिद ईदगाह को शिफ्ट करने की मांग की थी।

इस मामले में अब तक दायर किए गए हैं कई मुकदमे

यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, इंतेजामिया कमेटी शाही मस्जिद ईदगाह, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट पर मुकदमे चल रहा है।शाही मस्जिद ईदगाह को शिफ्ट करने की प्रार्थना के साथ इस मामले में अब तक कई मुकदमे दायर किए गए हैं। जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह मंदिर परिसर में बनाया गया है। साथ ही कुछ मुकदमों में, मस्जिद के अंदर हिंदू मंदिरों के संकेतों की उपस्थिति का पता लगाने के लिए एक एडवोकेट कमिश्नर या एक एएसआई टीम भेजने के लिए भी अनुरोध किया गया है।

National News inextlive from India News Desk