-हिन्दुस्तानी एकेडेमी में 10 से 15 जुलाई के बीच होगा साहित्यिक पुरस्कारों की श्रृंखला के अन्तर्गत सम्मान समारोह

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हिंदुस्तानी एकेडेमी में दस से पंद्रह जुलाई के बीच सम्मान समारोह की श्रृंखला का आयोजन होगा। इसमें एकेडेमी का पांच लाख रुपए के सर्वोच्च गुरु गोरक्षनाथ शिखर सम्मान दिया जाएगा। समारोह में बतौर चीफ गेस्ट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए एकेडेमी के अध्यक्ष डॉ। उदय प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात कर समारोह में आने के लिए आंमत्रित किया है। आमंत्रण स्वीकार होते ही समारोह की फाइनल डेट घोषित कर दी जाएगी। देश भर से अलग-अलग विधाओं के 80 साहित्यकारों ने आवेदन किया है।

सम्मान व पुरस्कार राशि

-गुरु गोरक्षनाथ शिखर सम्मान, 05 लाख

-गोस्वामी तुलसीदास सम्मान, 2.5 लाख

-भारतेन्दु हरिश्चंद्र सम्मान, 02 लाख

-महावीर प्रसाद सम्मान, 02 लाख

-महादेवी वर्मा सम्मान, 01 लाख

-फिराक गोरखपुरी सम्मान, 01 लाख

-बनादास अवधी सम्मान, 01 लाख

-भिखारी ठाकुर भोजपुरी सम्मान, 01 लाख

-कुंभनदास ब्रजभाषा सम्मान, 01 लाख

-ईसुरी बुंदेली सम्मान, 01 लाख

वर्जन

18 जुलाई से यूपी विधानसभा में बजट सेशन शुरू होने जा रहा है। इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें चीफ गेस्ट के रूप में इन्वाइट किया गया है। इसके लिए उन्हें दस से पंद्रह जुलाई के बीच की तारीख बताई है। स्वीकृति मिलते ही समारोह की तारीख घोषित की जाएगी।

-डॉ। उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष हिन्दुस्तानी एकेडेमी