नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का कोरोना वायरस की चपेट में आने से शुक्रवार को 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिवंगत संगीतकार के बेटे एसपी चरण ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पिता ने एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई के इंटेंसिव केयर यूनिट में एक महीने से अधिक लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने आज दोपहर 1:04 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर के आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है।


पीएम ने उनके जाने को बहुत बड़ा नुकसान बताया
एसपी बालासुब्रमण्यम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। इसके आलवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए उनके जाने को बहुत बड़ा नुकसान बताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि एसपी बालासुब्रमण्यम के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के साथ हमारी सांस्कृतिक क्षेत्र को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। भारत भर में एक घरेलू नाम, उनकी मधुर आवाज और संगीत ने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। दुख की इस घड़ी में, मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।


फिल्म इंडस्ट्री भी शोक में डूब गई, सेलेब्स बयां कर रहें दुख
गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री भी शोक में डूब गई है। सेलेब्स अपने-अपने तरीके से उनके जाने का दुख बयां कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने लिखा- बालासुब्रमण्यम जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल कंसर्ट में उनसे बात हुई थी। उस वक्त वो पूरी तरह स्वस्थ और प्रसन्न थे। लाइफ वाकई अनप्रेडिक्टेबल है। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।


16 भाषाओं में 40 हजार से अधिक को आवाज से सजाया था
हेमा मालिनी, कमल हासन, लता मंगेशकर, एआर रहमान, रितेश देशमुख ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया। फिल्म जगत में एसपीबी या बालू के रूप में लोकप्रिय रहे एसपी बालासुब्रमण्यम ने करीब पांच दशकों में 16 भाषाओं में 40 हजार से अधिक गानों को अपनी मधुर आवज से सजाया था। बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम को बीते 5 अगस्त को चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें कोरोना वायरस के माइल्ड लक्षण थे। उन्होंने ख़ुद इसकी जानकारी फेसबुक के जरिए दी थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk