नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स दरों को कम करने के सरकार के फैसले को एक 'ऐतिहासिक कदम' बताया है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले से 'मेक इन इंडिया' पहल को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। पीएम मोदी ने अपनी ट्वीट में कहा, 'कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का कदम ऐतिहासिक है। यह 'मेक इन इंडिया' पहल को एक बड़ा प्रोत्साहन देगा। यह भारत में निवेश को आकर्षित करेगा, हमारे प्राइवेट क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में सुधार होगी, इससे रोजगार बढ़ेगा और यह 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक जीत है।'


समाज के सभी वर्गों को होगा फायदा
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों में की गई घोषणाओं से स्पष्ट है कि हमारी सरकार भारत को व्यापार करने के लिए एक बेहतर स्थान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, समाज के सभी वर्गों को इससे अवसर प्राप्त होंगे और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में भी यह नीति कारगर साबित होगी।' बता दें कि देश में विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स रेट को कम करने की घोषणा की। गोवा में मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, 'हम आज घरेलू कंपनियों के लिए और नई घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दरों में कटौती का प्रस्ताव रख रहे हैं। 1 अक्टूबर, 2019 के बाद शामिल की गई स्थानीय कंपनियां 15 प्रतिशत कर का भुगतान करेंगी।' इससे पहले कॉरपोरेट कर की दर 30 प्रतिशत थी। इसके अलावा सरकार ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के खर्च में दो फीसदी का विस्तार करने का भी फैसला किया है।

 

National News inextlive from India News Desk