जर्मनी का डिक्टेटर और दुनिया के क्रूर शासकों में एक एडोल्फ हिटलर के बारे में एक और खुलासा किया गया है. एक बुक में दावा किया गया है कि उसने बर्लिन में सुसाइड नहीं किया था, बल्कि वह चोरी-छुपे अर्जेंटीना भाग गया था. यहीं पर वह दो बेटियों का पिता बना और उनका पालन-पोषण किया. यहां 1962 में उसकी मौत हुई.

लडक़ी का था कंकाल

कहा जाता है कि 1945 में सेकेंड वल्र्ड वार के अंतिम दिनों में जब सोवियत संघ की ‘रेड आर्मी’ धीरे-धीरे बर्लिन पर अपना घेरा कस रही थी, तो हिटलर ने अंडर ग्राउंड बंकर में अपनी पत्नी इवा ब्राउन के साथ सुसाइड कर लिया था. ब्रिटिश जर्नलिस्ट गेरार्ड विलियम और सिमोन डंस्टन की बुक ‘गे्र वूल्फ : द एस्केप ऑफ एडोल्फ हिटलर’ में दावा किया गया है कि वह इवा के साथ अप्रैल 1945 में अर्जेंटीना भाग गया था.

विलियम का कहना है कि उन्हें मिले प्रूफ्स और डाक्युमेंट्स से पता लगता है कि हिटलर अपने बंकर में नहीं मरा था. बुक में बताया गया है कि रूस द्वारा खोजा गया कंकाल हिटलर का नहीं, वास्तव में एक युवती का था.

वह 1962 में मरा था

विलियम ने स्काई न्यूज को बताया, ‘हम इतिहास दोबारा नहीं लिखना चाहते, लेकिन इस बारे में जो प्रूफ्स मिले हैं उनकी उपेक्षा भी नहीं की जा सकती. नाजी तानाशाह की मौत साउथ अमेरिकी देश में हुई थी. यहां तक कि अमेरिकी फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एफबीआई) के ऑफिसर्स को भी इस बात की जानकारी थी कि उसने बंकर में सुसाइड नहीं किया.’ राइटर ने बताया कि हिटलर की अर्जेंटीना में मौत को लेकर कोई प्रूफ नहीं है, लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि उसे 1945 के बाद अर्जेंटीना में करीब 17 साल तक देखा गया. इससे माना जा रहा है कि वह 1962 में यहीं मरा था. उसने यहां पर कई साल तक फासीवाद की भी कमान संभाली थी.

किया है पूरा research

बुक लिखने से पहले दोनों लेखकों ने इस विषय पर अर्जेंटीना में काफी रिसर्च की. साथ ही उन लोगों से भी बात की जो यहां हिटलर की मौजूदगी के बारे में जानते थे. बुक पर आधारित तानाशाह पर बन रही फिल्म ‘ग्रे वूल्फ’ अगले साल जनवरी में रिलीज होने की संभावना है.

International News inextlive from World News Desk