बकाया ऑर्डर पूरा करने के लिए शुरू हुई बंद पड़ी फैक्ट्री

एचएमटी कंपनी ने पिछले कुछ समय से घडि़यों का उत्पादन बंद कर दिया है। कंपनी प्रबंधन ने बताया कि कंपनी फिर से शुरू करने की वजह बकाया पड़ा हुआ घडि़यों का एक ऑर्डर है। जिसे पूरा करने के लिए बंद यूनिट को फिर से शुरू किया गया है।

5500 घडि़यों का है ऑर्डर

रानीबाग यूनिट के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी को डेढ़ करोड़ की लागत का 5500 घडि़यों का एक बकाया ऑर्डर पूरा करना है। कंपनी को यह ऑर्डर उसके बेंगलूर ऑफिस से मिला है। जिसे हमे मार्च 2016 तक पूरा कर के देना है। इसके लिए कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया है।

केन्द्र सरकार के आदेश के बाद बंद हुआ उत्पादन

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि इस ऑर्डर को पूरा करने का बाद इस यूनिट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। केन्द्र सरकार के एक फैसले के बाद देश भर में एचएमटी की सभी यूनिट्स को बंद कर दिया गया था। फैक्ट्री दुबारा शुरू करने के लिए पिछले एक साल से कर्मचारी प्रर्दशन कर रहे हैं।

फैक्ट्री को आर्डनेंस में किया जाएगा तब्दील

सराकर ने इस फैक्ट्री को आर्डनेंस यूनिट में तब्दील करने का फैसला किया है। कुछ समय यूनिट खुलने से जहां कर्मचारी खुश है वहीं कहीं न कहीं उनमें फैक्ट्री बंद हो जाने के लिए रोष भी है। पर कुछ को उम्मीद है आर्डनेंस यूनिट में बदलने के बाद उनका भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। खेम सिंह रावत जो 1986 से फैक्ट्री में काम कर रहे हैं वह फैक्ट्री खुलने से खुश हैं।

Business News inextlive from Business News Desk