भारत ने किया जोरदार हमला

भारतीय हॉकी टीम ने मैच शुरू होते ही विपक्षी टीम आस्ट्रेलिया पर जोरदार हमला बोल दिया. इसके बाद पूरे मैच में आस्ट्रेलियन हॉकी प्लेयर डिफेंस की मुद्रा में दिखाई दिए. गौरतलब है कि आस्ट्रेलियन खिलाड़ी मैट गोहडेस ने मैच के 30वें मिनट में डिफ्लेक्टिव शॉट खेला और भारत के खिलाफ गोल कर दिया. इसके बाद मैच के थर्ड क्वार्टर में आस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा मिला लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने से बचा लिया. लेकिन इसके तुरंत बाद मैच के 33वें मिनट में रमनदीप सिंह ने सरदार सिंह के पास पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला गोल कर लिया.

एसवी सुनील ने लगाया विजयी गोल

विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से बराबरी करने के बाद भारतीय खिलाड़ी पूरे जोश के साथ आस्ट्रेलियन गोल पोस्ट पर अटैक कर रहे थे. इस दौरान आस्ट्रेलियन हॉकी खिलाड़ी भारत के आक्रमणों से बचाव करने की पूरी कोशिश कर रहे थे. लेकिन तभी भारतीय खिलाड़ी एसवी सुनील ने अपने दम पर बॉल को सर्किल में ले जाकर गोल में डाल दिया. इस गोल के साथ ही भारत आस्ट्रेलिया से एक गोल से आगे निकल गया. इसके बाद आस्ट्रेलिया पूरे मैच में वापसी नही कर सका.

8 नवंबर को होगा अगला मैच

इस टेस्ट सीरीज का अगला मैच 8 नवंबर को होने वाला है. यह मैच आस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा क्योंकि अगर अगले मैच में भी भारत जीत जाता है तो यह सीरीज ड्रॉ होने के आसार सुनिश्चित हो जाएंगे. इसके साथ अगर दोनों मैचों में भारत गत वर्ष की विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को हरा देता है तो इस सीरीज पर भारत का कब्जा हो जाएगा.

Hindi News from Sports News Desk