-18 से 21 दिस6बर तक एमजेपीआरयू स्टेडियम और बरेली कॉलेज के ग्राउंड में होगा हॉकी

टूर्नामेंट

-नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी वीमेन टूर्नामेंट में 21 यूनिवर्सिटी लेगी 5ाग

BAREILLY :

शहर में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड मौजूद है इसके बाद 5ाी नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी वीमेन टूर्नामेंट ग्रास ग्राउंड पर कराया जा रहा है। प्लेयर्स को नेशनल और इंटरनेशनल में हॉकी प्रतियोगिता में एस्ट्रोटर्फ कोट पर ही 2ोलना होता है। इसके लिए प्लेयर्स को ध्यानचंद स्टेडियम कैंट में 5ाी एस्ट्रोटर्फ कोर्ट बनाया गया था, जिससे शहर के हॉकी प्लेयर्स 5ाी प्रै1िटस कर सकें। बावजूद इसके 18 से 21 दिस6बर तक चलने वाले टूर्नामेंट यूनिवर्सिटी और बरेली कॉलेज के ग्राउंड पर 2ोला जाएगा।

प्लेयर्स को मिलेगा फ‌र्स्ट एड

हॉकी प्रतियोगिता के दौरान किसी 5ाी प्लेयर्स को चोट लगने पर एक फिजियोथैरेपी और असिस्टेंट बरेली कॉलेज के ग्राउंड पर मौजूद रहेगा। जो प्लेयर्स को केवल फ‌र्स्ट एड की सुविधा ही दे सकेगा। इसके साथ एमजेपीआरयू में स्टेडियम में निजी मेडिकल कॉलेज के डॉ1टर्स मौजूद रहेंगे। वहां पर 5ाी केवल फ‌र्स्ट एड के बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें मेडिकल हॉस्पिटल 5ोजा जाएगा।

यह यूनिवर्सिटी टीमें लेगी 5ाग

-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़

-सीएसजे महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर

-सीएच बंसी लाल यूनिवर्सिटी 5िावानी

-सीएच चरन सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ

-सीएच देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा

-देहली यूनिवर्सिटी देहली

-डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा

-डॉ.आरएमएल अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद

-जीएनडीयू अमृतसर

-एचपी यूनिवर्सिटी शिमला

-इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी

-कुमायूं यूनिवर्सिटी नैनीताल

-कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरूक्षेत्र

-लवली पी-1 यूनिवर्सिटी फागवाड़ा

-एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक

-एमजेपीआरयू बरेली

-पंजाब यूनिवर्सिटी चंड़ीगढ़

-पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला

-श्री गुरू ग्रंथ साहिब यूनिवर्सिटी, पंजाब

-यूनिवर्सिटी ऑफ ज6मू, ज6मू एंड कश्मीर

-यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर, ज6मू एंड कश्मीर

प्लेयर्स की बात

ग्रास ग्राउंड पर ही मैंने अब तक प्रै1िटस की है। यूनिवर्सिटी ग्राउंड 5ाी ठीक है। प्रै1िटस करने में कोई प्रॉ4लम नहीं है। लेकिन एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड बेहतर होता है।

किरन

--------

एस्ट्रोटर्फ कोट पर प्रै1िटस करना अच्छा लगता है। लेकिन ग्रास ग्राउंड पर 5ाी प्रै1िटस करने में कोई दि1कत नहीं है। नेशनल में तो एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड ही मिलता है।

सुजाता

-------

नेशनल सीनियर में एस्ट्रोटर्फ पर हॉकी 2ोल चुकी हूं। लेकिन उस ग्राउंड पर अधिक ए1िटव रहना होता है। और 2ोलना 5ाी अच्छा लगता है।

निधि ठाकुर

-----

6 वर्ष से हॉकी की प्रै1िटस ग्रास ग्राउंड पर ही कर रही हूं। नेशनल सीनियर ग‌र्ल्स इंटर यूनिवर्सिटी में 2ोल चुकी हूं। मुझे तो ग्रास ग्राउंड अच्छा लगता है।

मोनिका कपूर